Showing posts with label MP मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना. Show all posts
Showing posts with label MP मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना. Show all posts

8/1/23

2 अगस्त से 10 अक्टूबर तक 3 भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से 18 हजार से अधिक तीर्थ-यात्री करेंगे यात्रा - MP मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना

MP मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना : 2 अगस्त से 10 अक्टूबर तक 3 भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से 18 हजार से अधिक तीर्थ-यात्री करेंगे यात्रा

MP “Chief Minister Teerth-Darshan” scheme : मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के माध्यम से एक बार फिर प्रदेश के बुजुर्ग यात्रियों का धार्मिक यात्रा पर जाने का सपना पूरा होने वाला है, इस बार तीर्थ-यात्री भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से विभिन्न धार्मिक स्थलों की यात्रा करेंगे। अपर मुख्य सचिव गृह, धार्मिक न्यास और धर्मस्व डॉ. राजेश राजौरा ने बताया कि 2 अगस्त से 10 अक्टूबर 2023 तक प्रदेश के 18 हजार 480 तीर्थ-यात्री 29 जत्थों में धार्मिक यात्राएँ करेंगे।

जहाँ ट्रेन का स्टॉपेज नहीं, जिले के कलेक्टर बोर्डिंग स्टेशन तक पहुंचाएंगे यात्रियों को 

डॉ राजेश राजौरा ने बताया कि तीर्थ यात्री इंदौर, सिवनी, मुरैना, अनूपपुर, मेघनगर (झाबुआ), बालाघाट, छतरपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, उमरिया, भिंड, रतलाम, बुरहानपुर, रीवा, शाजापुर, बैतूल, रानी कमलापति (भोपाल), गुना, परासिया (छिंडवाड़ा), सराईग्राम (सिंगरौली), शिवपुरी, दमोह, खंडवा और ब्यावरा (राजगढ़) से रवाना होंगे। एसीएस डॉ. राजौरा ने बताया कि जिन जिला मुख्यालयों में ट्रेन के स्टॉपेज नहीं हैं, संबंधित जिला कलेक्टर तीर्थ-यात्रियों को बोर्डिंग स्टेशन तक लाने और ले जाने की व्यवस्था करेंगे।

यात्रियों का चयन कम्प्यूटराइज्ड लॉटरी से होगा, IRCTC संभालेगी यात्रा की व्यवस्था 

उन्होंने बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों से निर्धारित संख्या में तीर्थ-यात्रियों तीर्थ यात्रा का लाभ लें सकेंगे। इसमें संबंधित जिलों से तीर्थ-यात्री निर्धारित संख्या अनुसार ही तीर्थ स्थलों पर जा सकेंगे। अधिक आवेदन प्राप्त होने पर यात्रियों का चयन कम्प्यूटराइज्ड लॉटरी से किया जा रहा है। तीर्थ-यात्रियों के साथ सहायक, अनुरक्षक के रूप में शासकीय अधिकारी-कर्मचारी और डॉक्टर एवं सुरक्षाकर्मी भी जा रहे है। प्रदेश सरकार के लिये तीर्थ-यात्राओं के प्रबंधन की जिम्मेदारी इण्डियन रेलवे केटरिंग एण्ड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी, IRCTC) को सौंपी गई है।

ऐसा रहेगा टूर शेड्यूल, अलग अलग तारीखों में शुरू होगी यात्रा 

डॉ. राजौरा ने बताया है कि 2 अगस्त 2023 को रामेश्वरम और द्वारका के लिये भारत गौरव पर्यटन ट्रेन से तीर्थ-यात्री रवाना होंगे। श्रद्धालु इसके बाद कामाख्या, काशी (वाराणसी), जगन्नाथपुरी, अयोध्या, हरिद्वार, शिर्डी, अमृतसर एवं बाबा साहेब अम्बेडकर की दीक्षा भूमि नागपुर के लिए 7, 10, 16, 18, 22, 24, और 31 अगस्त, 1, 5, 6, 8, 13, 14, 16, 19, 22, 24, 27 और 30 सितम्बर, 2, 5, 8 और 10 अक्टूबर को तीर्थ यात्रा करेंगे। Readmore 

Mama Ji Naukari Adda - E4you.in