8/4/23

सीएम शिवराज चौहान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इन बहनों को भी लाडली बहना योजना में शामिल किया जाएगा। - Ladli Behna

सीएम शिवराज चौहान का बड़ा ऐलान, इन बहनों को लाडली बहना योजना में किया जाएगा शामिल

सीएम शिवराज चौहान ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि इन बहनों को भी लाडली बहना योजना में शामिल किया जाएगा। अब लाडली बहना योजना के द्वारा आशा उषा कार्यकर्ता बहनों को मानदेय राशि बढ़ाकर दी जाएगी| यह राशि ₹2000 से बढ़ाकर ₹6000 तक कर दी गई है इसके साथ ही स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ₹50000 भी दिए जाएंगे।

भोपाल में आयोजित महा सम्मेलन में सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा आशा उषा कार्यकर्ताओं को दी गई सौगात

  • सीएम ने आशा उषा कार्यकर्ताओं को स्वास्थ्य बीमा सुरक्षा के अलावा और भी बहुत सारे सुविधाएं उपलब्ध कराएं हैं।
  • इसमें आशा बहनों की सेवानिवृत्ति की आयु 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष की गई है।
  • साथी जरूरत पड़ने पर इन लोगों को आकस्मिक अवकाश भी दिया जाएगा।
  • हर आशा या उषा बहन को मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना में शामिल किया जाएगा।
  • आशा बहनों का वेतन भुगतान आशा डायरी के सत्यापन के उपरांत कर दिया जाएगा।
  • आशा बहनों का मानदेय राशि ₹2000 से बढ़ाकर ₹6000 किया जाएगा जो कि प्रति वर्ष ₹1000 बढ़ा दिए जाएंगे।
  • सेवानिवृत्ति के बाद आशा उषा और आशा पर्यवेक्षक बहनों को ₹500000 की धनराशि दी जाएगी।

लाडली बहना योजना के लिए मुख्य दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी 
  • पैन कार्ड
  • बैंक खाता नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो

लाडली बहना योजना में आवेदन कैसे करें

  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको लाडली बहना योजना की ऑफिशियल वेबसाइट http://cmladlibahna.mp.gov.in/ पर जाना पड़ेगा।
  • फिर कैंप की जानकारी वाले विकल्प पर जाना पड़ेगा।
  • यहां पर आपको तहसील, पंचायत, जिला जैसी जानकारी भरनी पड़ेगी।
  • फिर आपको लाडली बहना योजना का नजदीकी कैंप एड्रेस दिखाई देगा।
  • इसके बाद आपको कैंप पर जाना पड़ेगा और फॉर्म भरना होगा और फॉर में सारी जानकारियां भरनी पड़ेगी।

आशा उषा बहने लाडली बहना योजना से होंगी सम्मानित

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि आशा और उषा बहने अभी लाडली बहना योजना में सम्मिलित नहीं है इनको पहले लाडली बहना योजना में सम्मिलित करके सम्मानित किया जाएगा। साथ ही यह भी ध्यान में रखते हुए कहा गया कि वैसे तो आशा और उषा बहन का काम ऐसा है कि इनकी जरूरत हर समय पड़ सकती है लेकिन इनकी मानवीयता को देखते हुए इनको आकस्मिक अवकाश भी दिया जाएगा। आशा पर्यवेक्षक बहनों का वेतन ₹13000 होगा। जोकि इन बहनों के लिए बहुत ही लाभकारी होगा।

लाडली बहना योजना के नवीन आवेदन 25 जुलाई 2023 से 20 अगस्त 2023 तक जारी रहेंगे। इस बीच राज्य की सभी इच्छुक और पात्र महिलाएं योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं। हलाकि लाडली बहना योजना के नवीन आवेदनों में 21 वर्षीय विवाहित महिलाओं को शामिल किया गया है इसके अलावा 23 से 60 वर्षीय महिलाओं और बहनों के लिए ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है। अगर किसी महिला की उम्र 23 से 60 वर्ष के बीच है और वो योजना के अंतर्गत नवीन आवेदन करना चाहती है तो बिना ट्रैक्टर रजिस्ट्रेशन आवेदन नहीं कर सकती इसके लिए आने वाले अपडेट तक महिलाओं को इंतज़ार करना होगा।

Readmore 

Related Posts:

  • TRS College Rewa रोजगार मेले में 22 कंपनियां लेंगी भाग वेलस्पन इंडिया लिमिटेड, उत्कर्ष स्माल फाइनेंस, यशस्वी ग्रुप ऑफ टैलेंट मैनेजमेंट, इम्पलाय बिल्टी ब्रिाज, अरोहन माइक्रो फाइनेंस तथा आईटीएम स्किल्स हियरिंग फार आईसीआईसीआई बैंक नव किसान बायोप्लांटेक, ग्रो फास्ट क… Read More
  • Rewa rojgar mele ki jankari टीआरएस कॉलेज रीवा में लगने वाले रोजगार मेले की जानकारी के लिए यहां टच करें … Read More
  • TRS College Rewa 20 जनवरी 2021 को लगेगा रोजगार मेलारोजगार मेला, जिला रीवा(20.01.2021)कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार रोजगार मेले का आयोजन TRS College, रीवा में दिनाँक 20.01.2021 किया गया है।आवेदक https://forms.gle/Uy2BchkTqUb3MmHt6गूगल फॉर्म्स में पर अपनी व्यक्तिगत जानकारी … Read More
  • ANM prashikshan online entrance exam peb mp 2020-21Through the Professional Examination Board Madhya Pradesh for women candidates whose age is within 17 to 30 years, they can participate in this training. There are 4 training centers in Madhya Pradesh.After training, you… Read More
  • Download rojgar Nirman 4 January to 10 Januaryरोजगार निर्माण ई पेपर डाउनलोड करने के लिए पेपर पर टच करें … Read More