लाड़ली बहन योजना में बड़ी अपडेट, अब इनको भी मिलेगा लाभ, निर्देश जारी - e4you.in
लाड़ली बहन योजना के तहत आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और दस जून को सभी पात्र महिलाओ के खाते में हर महीने एक हजार रु की राशि आनी शुरू हो जाएगी। 31 मई को सभी जिलों की DBT लिस्ट जारी हो जाएगी
इस योजना के तहत अब तक 11257065 करोड़ महिलाओ के खाते में DBT एक्टिव किये जा चुके है और इसी समय मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का एक बड़ा बयान आया है
जिसमे अब लाड़ली बहन योजना के तहत नवविवाहित बेटियों को भी लाभ मिलेगा। झबुआ जिले में जनपद थांदला में सामूहिक विवाह कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाइव सम्बोधन के दौरान ये बात है उनके मुताबिक लाड़ली बहन योजना के तहत नवविवाहित बेटियों को पात्रता के अनुसार लाभ मिलेगा और इसके सम्बन्ध में निर्देश जारी किये जा चुके है
31 जून को जारी होगी DBT लिस्ट
राज्य में लाड़ली बहन योजना के तहत सभी खातों में DBT की सुविधा को एक्टिव किया जा रहा है जो की 30 जून तक इसको पूर्ण कर लिया जायेगा।
इसके बाद 31 जुलाई को DBT लिस्ट जारी हो जाएगी वही पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मुताबिक पुलिस भर्ती में भी 30 प्रतिशत और स्थानीय निकायों में भी 50 प्रतिशत स्थान महिलाओ के लिए सुरक्षित करने की शुरुआत की गई है
शैक्षणिक कार्यो में महिलाओ की भागेदारी बढ़ाने की पहल शुरू की गई है वही पर राज्य में कन्या विवाह निकाह योजना के तहत 49 हजार रु की राशि प्रदान की जा रही है ताकि उन लोगो को गृहस्थी बसाने दिक्कत न आये
इन जिलों में एक्टिव DBT लिस्ट
राजगढ़ – 263651
रायसेन – 218280
भोपाल – 278133
विदिशा – 242758
सीहोर – 213311
उज्जैन – 302117
मंदसौर – 237241
नीमच – 104202
शाजापुर – 105420
रीवा – 361265
सतना – 323483
जबलपुर – 348695
लाड़ली बहन योजना पूर्ण जानकारी
मध्य प्रदेश राज्य में लाड़ली बहन योजना के तहत 60 वर्ष से कम उम्र की महिलाओ को हर महीने के हजार रु की राशि 10 जून से दी जाएगी। महिलाओ को सालना 12 हजार रु की आर्थिक सहायता राशि जारी की जाएगी।
इसमें आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओ के लिए योजना चलाई गई है इस योजना के लिए 25 मार्च से आवेदन ऑनलाइन शुरू किये गए थे
अब 31 जून को दबत लिस्ट जारी होगी इस योजना के तहत लाभ लेने के लिए महिलाओ की आय टैक्स के दायरे में नहीं होनी चाहिए और महिलाओ के परिवार में पांच एकड़ से कम भूमि होनी चाहिए
इसके साथ ही मध्य प्रदेश की स्थाई निवासी महिलाओ को इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना का उद्घाटन मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया था इस योजना के तहत महिलाओ के पास समग्र आईडी , आधार कार्ड और बैंक पासबुक होनी जरूरी है.