5/15/22

एटीएम धारक की किसी भी दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के बाद दो लाख का बीमा कैसे मिलता है? जानें ( How to get 2 lakh insurance after the death of ATM holder in any accident? learn)


एटीएम धारक की किसी भी दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के बाद दो लाख का बीमा कैसे मिलता है? जानें 

एटीएम धार की दुर्घटना से मृत्यु होने पर बीमा दावा राशि का नामिनी को बैक से नियमानुसारा भुगतान


> दावा राशि एटीएम घारक की मृत्यु दुर्घटना से हुई हो → एटीएम कार्ड सक्रिय हो


एटीएम धारक की मृत्यु दिनांक से बैक द्वारा निर्धारित समय सीमा के पहले तक एटीएम से कम से कम एक वित्तीय या गैर वित्तीय लेन देन किया गया हों


→ एटीएम धारक की मृत्यु दिनांक एवं समय के बाद एटीएम से कोई लेनदेन नही किया गया


→ दावा प्रस्तुत करने संबंधी दस्तावेज ( क्लेम फार्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, एफआईआर / पंचनामा पोस्टमार्टम रिपोट बीमित व्यक्ति का पहचान पत्र, नामनी का पहचान पत्र, नामनी के बैंक खाते का खरिज चेक, डिस्चार्ज रिसीप्ट)

Mama Ji Naukari Adda - E4you.in