4/6/22

7 अप्रैल 2022 तक पहली ट्रेन के लिए किए जा सकते हैं आवेदन - Mukhyamantri Teerth Darshan Scheme by the Government of Madhya Pradesh

 


मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को 19 अप्रैल 2022 से दोबारा से आरंभ किया जाएगा। 19 अप्रैल 2022 को इस योजना के अंतर्गत पहली यात्रा काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए रवाना की जाएगी। जिसके लिए 7 अप्रैल 2022 तक आवेदन किए जा सकते हैं। इस ट्रेन में भजन मंडली भी भेजी जाएगी जो कि सुबह शाम यात्रियों को भजन सुनाएगी। इस योजना के अंतर्गत पहली ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से आरंभ होकर सागर में रुकते हुए बनारस जाएगी। तीर्थ दर्शन यात्रा में भोपाल, सीहोर, रायसिना, विदिशा, सागर, टीकमगढ़ और दमोह जिले के तीर्थयात्री शामिल होंगे। सीहोर एवं रायसेन जिले के यात्रियों का बोर्डिंग भोपाल स्टेशन होगा और सागर स्टेशन पर सागर, टीकमगढ़ और दमोह जिले के तीर्थ यात्री ट्रेन में बैठेंगे। सभी तीर्थ यात्रियों को स्टेशन लाने की सुविधा जिला प्रशासन द्वारा की जाएगी।

Mama Ji Naukari Adda - E4you.in