2/17/22

लड़कियों के लिए फ्री शिक्षा और भोजन, आवासीय विद्यालय भोपाल में

Govt. Adarsh Residential Girls Institute For Sanskrit, Bhopal MP

.
विद्यालय की विशेषताएँ
विद्यालय की विशेषताएँ निम्नानुसार है:-
  1. निःशुल्क संस्कृत शिक्षा।
  2. परिपूर्ण सुविधायुक्त आवासीय छात्रावास ।
  3. सुस्वादिष्ट भोजन एवं स्वल्पाहार की व्यवस्था ।
  4. • स्मार्ट क्लासेस से शिक्षण।
  5. • उच्च प्रशिक्षित शिक्षक/एम.एड/बी.एड.।
  6. • परम्परागत संस्कृत शिक्षण के साथ एन.सी.ई.आर.टी. पैटर्न पर उच्च गुणवत्तायुक्त
  7. आधुनिक विषयों में शिक्षण ।
  8. • खेल/योग/एन.सी.सी./एन.एस.एस./स्काउट -गाईड की पाठ्येत्तर गतिविधियाँ/रॉयफल
  9. शूटिंग/संगीत/पेंटिंग/नाट्यशास्त्र/पाककला की सुविधा।
  10. सुसज्जित प्रयोग शाला एवं STEAM लेब ।
  11. आधुनिक परिपूर्ण लाईब्रेरी ।
  12. • विशेष प्रोजेक्ट/कार्यशालाओं के अन्तर्गत छात्राओं में साफ्ट स्किल डेवलपमेन्ट प्लान।
  13. • छात्राओं में अतनिहित क्षमता के विकास हेतु पृथक-पृथक कार्यक्रम।

महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान, एम.पी.नगर भोपाल, द्वारा संचालित
शास. आदर्श कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय, बरखेड़ी जहांगीराबाद भोपाल

सत्र 2022-23
म.प्र. शासन स्कूल शिक्षा विभाग के अन्तर्गत संचालित महर्षि पतंजलि संस्कृत संस्थान,
भोपाल द्वारा प्रदेश की छात्राओं के लिये आवासीय सुविधा सहित गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, उपलब्ध कराने
हेतु तथा संस्कृत भाषा एवं साहित्य में सन्निहित ज्ञान, विज्ञयता और दृष्टिशक्ति के प्रसार एवं
केरियर ओरिएन्टेड उत्कृष्ट शिक्षा की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रदेश का पहला
शासकीय कन्या आवासीय संस्कृत विद्यालय (शासकीय कन्या उ.मा. विद्यालय बरखेड़ी जहांगीराबाद
भोपाल परिसर) में GARGI'S(Govt. Adarsh Residential Girls Institute For Sanskrit) के
नाम से संचालित है। यह विद्यालय संस्कृत शिक्षा के पारंपरिक और आधुनिक पद्धतियों के मध्य
समन्वय स्थापित करते हुए प्रदेश स्तरीय विशिष्ट अध्ययन केन्द्र के रूप में स्थापित है। इस
विद्यालय में कक्षा 6ठीं से कक्षा 12वीं तक की शिक्षण सुविधा उपलब्ध रहेगी।
इस विद्यालय में कक्षा 06ठीं के 30 स्थानों में प्रवेश हेतु मध्यप्रदेश की छात्राओं के आवेदन
पत्र आमंत्रित किये जाकर प्रवेश परीक्षा के माध्यम से चयनित छात्राओ को प्रवेश दिया जाता हैं।

परीक्षा संबंधी अन्य जानकारियों-
आवेदन एम.पी.आनलाईन की वेबसाइट www.mponline.gov.in अथवा संस्थान वेबसाइट
https://www.mpssbhopal.orgपर कर सकते है।

परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट https://www.mpssbhopal.org अथवा www.mpsos.nic.in से
डाउनलोड कर सकेगें।

प्रवेश पत्र पर परीक्षा की समय सारणी आदि की जानकारी अंकित होगी।
इस संबंध में अन्य कोई जानकारी संस्थान के दूरभाष क्रमांक 0755-2576209, विद्यालय के दूरभाष
क्रमांक 0755-2554790 पर प्राप्त की जा सकती है।

 


.


Mama Ji Naukari Adda - E4you.in