1/9/22

मवेशियों में brucellosis संक्रमण की रोकथाम के लिए टीकाकरण अभियान

देश के सभी जिले में चार से आठ माह आयु वर्ग की मादा पशुओं को 01 जनवरी से 31 जनवरी 2022 तक ब्रुसेलोसिस बीमारी को नियंत्रित करने के लिए टीकाकरण किया जायेगा। यह टीका मादा पशुओं को जीवन काल में एक ही बार लगाया जाता है। इस रोग से ग्रसित पशुओं में गर्भावस्था के अंतिम तीन माहों के दौरान गर्भपात होना प्रमुख लक्षण है।

   शाजापुर उपसंचालक पशु चिकित्सा डॉ. ए.के. सिंह ने बताया कि इस संक्रमण को रोकने के लिए जिले में एनएडीपी योजना अंतर्गत एक माह तक पशुओं में ब्रुसल्ला का टीकाकरण लगाए जाने का अभियान संचालित किया जा रहा है। टीकाकरण का कार्य पंचायत में शिविर आयोजित कर सम्पन्न कराया जाएगा। डॉ. सिंह ने टीकाकरण से होने वाले लाभ के संबंध में बताया कि गौ-वंश, भैंसवंश गर्भधारण करने पर सात से आठ माह में गर्भपात की बीमारी नहीं होगी एवं ब्रीडिंग में लाभ मिलेगा। अतः जिले के समस्त किसान भाईयों से अनुरोध किया गया है कि वे अपने-अपने पशुओं का टीकाकरण अवश्य कराएं।

Mama Ji Naukari Adda - E4you.in