5/9/21

Mother's Day (मातृ दिवस) - क्यों मनाया जाता है मदर्स डे ?

क्यों मनाया जाता है Mother's Day (मातृ दिवस) : मां के सम्मान में हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इस दिन बच्चे अपनी मां से अपनी जिंदगी में उनकी क्या जगह है इस बात को बताने के लिए तमाम तरीके अपनाते हैं। आम दिनों में कभी बिजी रहने तो कभी कुछ कारणों से लोग सबसे कम समय अपनी मां को ही देते हैं। ऐसे में ये एक खास दिन है जब लोग सभी कामों से ऊपर अपनी मां को रखते हैं और उनके साथ समय बिताते हैं।

Mama Ji Naukari Adda - E4you.in