5/1/21

बिना दुकान किराने का व्यवसाय - Lockdown में करें किराना का बिजनेस

बिना दुकान किराने का व्यवसाय

आप चाहे तो बिना दुकान के ही किराने का व्यवसाय कर सकते हैं जैसा कि अभी आप सब जानते हैं लॉक डाउन चल रहा है और कोई भी किराना स्टोर खोला नहीं है इस स्थिति में आप थोक की दुकान से सस्ते रेट में किराना लाकर अपने घर में रख लें और किराना की लिस्ट बना लें जो आपके पास सामान है उसे किस रेट में आप भेजेंगे वह रेट लिस्ट बना लें इसके बाद आप उसे होम डिलीवरी कर सकते हैं।

किराना की दुकान का विज्ञापन

आप ऑनलाइन डिलीवरी अपने आसपास के क्षेत्र में ही करेंगे इसलिए आप अपने फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन डिलीवरी की खबर को फैला सकते हैं और आर्डर मिलने पर आप डिलीवरी के बाद पेमेंट कलेक्ट कर सकते हैं पेमेंट कलेक्शन में आप यूपीआई और वायलेट का इस्तेमाल के साथ-साथ कैश भी कलेक्ट कर सकते हैं।

लॉक डाउन के बाद क्या होगा

लॉक डाउन के बाद आपके किराने की दुकान चलती रहेगी क्योंकि यदि आप लॉकडाउन के दौरान लोगों को सही रेट पर होम डिलीवरी की है तो लोगों को लगेगा कि जब दुकान पर और घर पर रेट में ज्यादा फर्क नहीं है तो वह आप पर भरोसा करेंगे और होम डिलीवरी के लिए आपको ऑफर करेंगे।

किराने की दुकान में कितना फायदा होता है?

किराने की दुकान मे औसतन 15 से 20000 रुपये का फाइदा हो जाता है  

गांव में किराना स्टोर कैसे खोलें?

यदि आपको गाव मे किराना स्टोर खिलना है तो आपको अपने नजदीकी थोक बाजार से सामान खरीद कर या उधार लेकर आना होगा । 

Mama Ji Naukari Adda - E4you.in