5/12/21

प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना के तहत केन्द्र सरकार महिलाओं का खाते में भेज रही है 5 हजार रुपये, इन्हें मिलेगा लाभ

मातृ वंदन योजना

केन्द्र सरकार गर्भवती महिलाओं के खाते में 5000 हजार रुपये दे रही है। मातृ वंदन योजना के तहत 5000 रुपये तीन अलग-अलग किश्तों में दी जा रही है। लेकिन 19 साल से पहले गर्भवती हुई महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिलेगा। आइए जानतें हैं योजना से जुड़ी कुछ जरूरी बातें योजना के तहत पहली बार गर्भवती होने पर पोषण के लिए पांच हजार रूपये गर्भवती के खाते में दिए जाते हैं। इसकी पहली किश्त 1000 रूपये की गर्भधारण के 150 दिनों के अंदर गर्भवती महिला का पंजीकरण होने पर दिया जाता है, जबकि दूसरी किश्त 2000 रूपये 180 दिनों के अंदर और कम से कम एक प्रसव पूर्व जांच हो जाने पर दिए जाते हैं। जबकि, तीसरी किश्त 2000 रूपये की प्रसव के बाद और शिशु के प्रथम टीकाकरण का चक्र पूर्ण होने पर मिलते हैं। मातृत्व वंदना योजना 2021 के अंतर्गत केंद्र सरकार ने आवेदन की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया है। इस योजना के तहत लाभार्थी खुद ही ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लाभार्थी को www.Pmmvy-cas.nic.in पर लॉगिन करके आवेदन करना होगा।
 लोग घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना में आवेदन करने वाली गर्भवती महिलाओं की उम्र 19 वर्ष से काम नहीं होनी चाहिए। 

ये हैं जरूरी डाॅक्यूमेंट राशन कार्ड

बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र

माता पिता दोनों का आधार कार्ड

बैंक खाते की पासबुक

माता पिता दोनों का पहचान पत्र

Mama Ji Naukari Adda - E4you.in